- मेकलसुता कॉलेज में मंगलवार को मतदान जागरुकता पर चार विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
मेकलसुता कॉलेज डिंडौरी में मंगलवार को मतदान जागरुकता संबंधी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन राइटिंग, पेंटिंग आदि में काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। उन्होंने 'मतदान सभी का हक, मतदान सभी की जिम्मेदारी', 'सबसे पहले मतदान करो', 'हम भारत की नारी हैं, मतदान हमारी भागीदारी है', 'नारी का सम्मान जरूरी, नारी का मतदान जरूरी', 'अपनी ही सरकार है, महिलाओं को मतदान का अधिकार है'... जैसे स्लोगन लिखे। मतदान संबंधी भ्रम दूर करते प्रभावी चित्र बनाए। एक-एक वोट की क्या अहमियत है, इस पर वाद-परिवाद किया। कुछ स्टूडेंट्स ने तर्क दिए। कुछ ने तथ्यों पर आधारित बात की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएल द्विवेदी की मौजूदगी से स्टूडेंट्स को हौसला मिला। निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रमुख प्रो. प्रवीण मारकर, वाद विवाद की प्राे. सरिता शर्मा, स्लोगन के प्रो. सुभाष शाह धुर्वे, चित्रकला की प्रभारी प्राे. अनुराधा वाल्मीकि रहीं। इस दौरान डाॅ. वीएस द्विवेदी, प्राे. विकास जैन, राम यादव, सुनयना द्विवेदी आदि फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थी।