Transfer | डिंडौरी SDM कुमार सत्यम अस्थाई रूप से छिंदवाड़ा के सौंसर भेजे गए, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने जारी किया आदेश


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी SDM कुमार सत्यम अब छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बुधवार को उनका तबादला आदेश जारी किया। इसके मुताबिक 2017 बैच के IAS ऑफिसर कुमार सत्यम आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सौंसर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) होंगे। उनकी जगह डिंडौरी SDM कौन होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुमार सत्यम ने जिले में करीब 09 महीने सेवाएं दी हैं। उन्हें अक्टूबर में डिंडौरी SDM के रूप में पोस्टिंग मिली थी। डिंडौरी SDM बनने से पहले वह दमोह में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर थे। 2017 में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें ग्रामीण विकास विभाग में असिस्टेंट सेक्रेटरी का पद मिला था। 


सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की कॉपी



Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN NEWS | डिंडौरी जिले के बोंदर के बापा हायर सेकंडरी स्कूल में मनाई गई बापा की 151वीं जयंती, जिपं अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने की अगले साल से आजीवन ₹11000 सहयोग राशि देने की घोषणा
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image