DDN Update | अमरपुर विजिट पर पहुंचे शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी और डिंडौरी कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, किसानों की समस्याएं सुनीं और निर्माण कार्यों में लापरवाही पर जपं CEO से की चर्चा

  • उपार्जन केंद्र में देखी व्यवस्थाएं, किसानों को दिलाया सुधार का भरोसा; समनापुर पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों और खिलाड़ियों से की मुलाकात



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/अमरपुर/शहपुरा

शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी और डिंडौरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बुधवार को अमरपुर ब्लॉक का दौरा किया। उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पहले कृषि मंडी का निरीक्षण किया गया। यहां किसानों ने उन्हें धान खरीदी केंद्र की समस्याओं से अवगत कराया, जिस किसानों को अपेक्षित सुधार का भरोसा दिलाया। फिर ग्राम पंचायत अलौनी में जारी निर्माण कार्यों में पंचायत सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी व भ्रष्टाचार के संबंध में ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जनपद CEO से चर्चा की। CEO से शिकायत की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद समनापुर में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचकर विधायक और जिलाध्यक्ष ने आयोजकों और खिलाड़ियों से मुलाकात की। विजिट के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मालती तिवारी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि गुमान मरावी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव शफीक खान, मंडलम अध्यक्ष शाहिद तुर्क, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप वनवासी, किसान संगठन जिला उपाध्यक्ष देवसिंह भारती आदि मौजूद थे। 

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
डिंडौरी | जिले के सबसे बड़े बिलगड़ा बांध के 09 गेट में से एक खुला, गेट नंबर 05 को 10 सेंटीमीटर खोलकर छोड़ा गया 29 MQ पानी
Image
Police Promotion | शहपुरा थाना प्रभारी अखलेश दहिया, करंजिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह पेंद्रो और विक्रमपुर चौकी प्रभारी वेदराम हिनोते अब कहलाएंगे 'इंस्पेक्टर'
Image