- दशरथ ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रात-रात भर जागकर लगातार 4-5 घंटे की चित्रकारी, अपनी कलाकारी को गौमाताओं और आश्रम के नाम किया समर्पित
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले के केवलारी गांव स्थित श्रीगोपाल धाम आश्रम में अंग्रेजी नववर्ष 2021 के पहले दिन गौशाला का शुभारंभ किया गया। इसमें वर्तमान में करीब तीन दर्जन गायों की सेवा की जा रही है। आश्रम के संत त्यागी बालक दास महाराज के आशीर्वाद से प्रारंभ गौशाला की दीवारों पर नगर के चित्रकार दशरथ सिंह राठौर ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से प्रेरित दृश्यों और वंदावन व गोकुल धाम थीम पर खूबसूरत कलाकारी का प्रदर्शन किया। दशरथ ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रात-रातभर जागकर लगातार 4 से 5 घंटे तक दीवारों पर अपना कौशल प्रदर्शित किया है। गौशाला के शुभारंभ पर परंपरागत रूप से श्रीसत्यनारायण व्रत कथा और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। संत त्यागी बालक दास महाराज ने कन्या और गौ पूजन कर विधिवत रूप से गौशाला का उद्घाटन किया।