डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी की सीनियर गर्ल्स क्रिकेट टीम जबलपुर स्थित नीमखेड़ा स्टेडियम में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आनंद रजक ने बताया, गर्ल्स की टीम 23 जनवरी की सुबह 09:30 बजे से सिवनी से मुकाबला खेलेगी। लड़कियां 22 जनवरी की सुबह 11 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगी। यह डिंडौरी टीम का पहला मैच होगा। कोच छत्रपाल सिंह मरकाम के मार्गदर्शन और कप्तान दीपाली बर्मन की अगुवाई में प्लेयर्स ने जीत के लिए कमर कस ली है। टीम में लक्ष्मी मरावी, छाया पिटानिया, लक्ष्मी कुलेश, मोनिका मरावी, प्रियंका धुर्वे, रजनी चीचाम, प्रियंका मरावी, अर्चिता जैन, मोनू विश्वकर्मा, यश्वी गोवानी, काजल कुमारी, रिमझिम बर्मन, रोशनी भार्वे और पूर्णिमा झारिया शामिल हैं।