- डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का डिजिटल मीडिया पार्टनर/को-स्पॉन्सर
- एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित टूर्नामेंट की एंट्री फीस ₹1500, मैन ऑफ द सीरिज को मिलेगा ₹3100 कैश
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 15 जनवरी से कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर नदीम खान ने बताया कि कोरोनकाल में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए वॉरियर्स को समर्पित टूर्नामेंट में विजेता को ₹31 हजार और रनर-अप को ₹15 हजार का कैश प्राइज दिया जाएगा। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए एंट्री फीस ₹1500 रखी गई है। मैन ऑफ द सीरिज को ₹3100 कैश अवॉर्ड मिलेगा। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का डिजिटल मीडिया पार्टनर/को-स्पॉन्सर है। डिंडौरीडॉट पर हर मैच का लाइव अपडेट देखने को मिलेगा। टीम मेंबर हबीब-उर-रहमान खान (बॉबी) ने बताया कि दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को हर मैच से पहले श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह महज एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान प्रकट का जरिया भी है।
ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ने तेज की टूर्नामेंट की तैयारी
बॉबी ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के मेंबर्स सक्रियता के साथ तैयारियों में जुट गए हैं। ग्राउंड को टूर्नामेंट के अनुरूप बनाने के लिए स्थानीय खिलाड़ियों सहित खेलप्रेमी और कमेटी मेंबर्स ने कमर कस ली है। लॉकडाउन के बाद नगर में आयोजित टूर्नामेंट को बड़े स्तर पर संचालित करने की प्लानिंग है। कमेटी मेंबर्स प्रारंभिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद हर पहलू को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड तैयार कर रहे हैं।
लाइव स्कोरकार्ड
लाइव अपडेट मजा आएगा ।
बहुत बढ़िया कार्य ।
लगे रहो ।।