डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ कमल नाथ 19 जनवरी को डिंडौरी आ रहे हैं। वह डिंडौरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला की दिवंगत माताजी सुशीला शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों को संबल देने के लिए जिलाध्यक्ष के निवास पर पहुंचेंगे। कमल नाथ के ऑफिस जारी से शेड्यूल के अनुसार, पूर्व सीएम 19 जनवरी की सुबह 09:15 बजे छिंदवाड़ा से डिंडौरी के लिए रवाना होंगे। करीब 10:15 बजे शहर पहुंचकर वह जिलाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसियों से मुलाकात कर 10:45 बजे बालाघाट के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला की माताजी का 09 जनवरी की सुबह 04 बजे 76 वर्ष की आयु में लंबी बीमार के कारण देहावसान हो गया था।