डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ कमल नाथ मंगलवार (19 जनवरी) को डिंडौरी आ रहे हैं। वह जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला की माताजी काे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही किसानों के समर्थन में नगर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। कमल नाथ के ऑफिस से जारी शेड्यूल के अनुसार, पूर्व सीएम सुबह 10:15 बजे पुलिस ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे। इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री व जबलपुर विधायक तरुण भनोत, डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी, बिछिया विधायक नारायण पट्टा, निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, मप्र कांग्रेस कमेटी सचिव सम्मति सैनी सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक कमल नाथ सुबह 10:45 बजे हेलीकॉप्टर से बालाघाट के लिए रवाना होंगे।