डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में 31 जनवरी से 'राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान' का शुभारंभ किया जाएगा। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ. रामकिशोर मेहरा ने बताया कि 02 फरवरी तक चलने वाले अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर पूर्व में कलेक्टर के साथ जिला कार्यबल समिति की बैठक हुई थी। इसमें कलेक्टर ने अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग को महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया था। डॉ. मेहरा ने बताया कि भारत को 2014 में 'पोलियो मुक्त देश' का सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन पड़ाेसी देशों में अभी भी पोलियो का वायरस मौजूद है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से देशभर में 31 जनवरी से 02 फरवरी तक शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजकुमार डोंगरे ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए 850 टीमों का गठन किया गया है। पोलियो से सुरक्षा के लिए 31 जनवरी को बूथ में दवा पिलाई जाएगी। वहीं, 01 और 02 फरवरी को वैक्सीनेशन टीम मेंबर्स घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे। अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच साल तक के 1 लाख 1 हजार 148 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।