डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग
तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक से लौट रहे साइकिल सवार परिक्रमावासियों का गाड़ासरई के नागरिकों ने स्वागत किया। बुरहानपुर के रेवाभक्त ओमप्रकाश शर्मा, करनाल के श्याम सुंदर मल्होत्रा और नागपुर के यग्नेश दीक्षित साइकिल से मां रेवा की परिक्रमा करने निकले हैं। उन्होंने अपने-अपने पड़ाव पार कर अमरकंटक में नर्मदा उद्गम स्थल पर माथा टेका और पूजा-अर्चन कर आशीर्वाद लेकर आगे की यात्रा शुरू की। नागपुर के यग्नेश दीक्षित ने बताया कि उन्होंने नवंबर में ओंकारेश्वर से यात्रा शुरू की। एक महीने की परिक्रमा के बाद वह दिसंबर में रत्नासागर पार कर इसी हफ्ते अमरकंटक पहुंचे थे। इसी क्रम में शनिवार शाम उनका गाड़ासरई क्षेत्र पहुंचना हुआ, जहां स्थानीय लोगों ने भक्ति-भाव से स्वागत किया। गड़ासरई के भक्तों ने परिक्रमावासियों के रहने और भोजन की कराई और भजन संख्या का आयोजन कराया। रविवार सुबह परिक्रमावासी आगे की यात्रा पर निकल पड़े, जो ओंकारेश्वर जाकर पूरी होगी।