- आरोप | घोर लापरवाही बरतते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे शिक्षक सुरेंद्र बछलहा, गाड़ासरई के जनशिक्षक ने भी नहीं लिया शिकायत पर संज्ञान
- चेतावनी | मध्याह्न भोजन में बच्चों को परोसा जा रहा दूषित आहार, स्कूल में सिर्फ हाजिरी भरने आते हैं शिक्षक; अगर उन्हें नहीं हटाया तो बच्चे नहीं आएंगे स्कूल
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग/गाड़ासरई
डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक की गाड़ासरई पंचायत स्थित पाटन प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुरेंद्र बछलहा को हटाने की मांग लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने गुस्से में स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते कलेक्टर बी. कार्तिकेयन को शिकायत पत्र लिखकर उनका ट्रांसफर कराने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि शिक्षक सुरेंद्र बछलहा स्कूल में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मनमर्जी से काम कर रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता और शिक्षक खुद के मुताबिक स्कूल चला रहे हैं। वह सिर्फ दस्तखत करने के लिए स्कूल आते हैं और घर चले जाते हैं। साथ ही मध्याह्न भोजन में बच्चों को दूषित आहार परोसा जा रहा है, जिससे बच्चों की सेहत खतरे में है। ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन का अनाज भी दिखाया, जिसे देखकर साफ तौर पर गंभीर लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। नागरिकों ने बताया कि उन्होंने शिक्षक के गैरजिम्मेदाराना रवैया के बारे में गाड़ासरई के जनशिक्षक को जानकारी दी, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। अंतत: परेशान हाेकर रहवासियों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक शिक्षक का ट्रांसफर नहीं किया जाता, वह बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।