डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/विक्रमपुर
डिंडौरी के विक्रमपुर हाट बाजार में गुब्बारे बेचने वाले कुम्हारटोला निवासी 12 वर्षीय वीरेंद्र प्रजापति ने शनिवार को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिनभर की कमाई में से ₹101 की राशि दान में दी। क्षेत्र में सक्रिय रामसेवकों को देखकर उसने उन्हें बुलाया और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह महाभियान में योगदान देने की इच्छा जताई। प्रचारकों की टोली में शामिल भाजयुमो पदाधिकारी राकेश सिंह परस्ते सहित अन्य रामसेवकों ने बच्चे के समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चे से बात की तो पता चला कि उसके पिता भवन निर्माण का काम करते हैं। बीते दिनों एक मकान बनाते समय उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। लिहाजा, घर की छोटी-मोटी जिम्मेदारी बच्चे पर आ गई और वह गुब्बारे बेचने लगा। उसने दिनभर में कुल ₹320 की कमाई की थी, जिसमें से उसने ₹101 की राशि दान कर दी।