- 09 फरवरी को खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच
- गोपालपुर के बल्लेबाज सिद्धार्थ चौहान ने जड़ा अपना पहला शतक, महत्वपूर्ण मैच में 37 गेंदों पर खेली 114* रनों की पारी
- सिद्ध इलेवन ने ब्रदर्स इलेवन को 28 रनों से हराकर टॉप-2 में किया प्रवेश, मैन ऑफ द मैच सचिन ने शानदार 56 रन बनाए
- डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर
डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' में रविवार को क्वार्टर फाइनल राउंड के मुकाबलों में सिद्ध इलेवन और गोपालपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज से शुरू हुए क्वार्टर फाइनल राउंड में पहले ही मैच से ही रोमांच का सफर देखने को मिला। दर्शकों से खचाखच भरे कल्पना स्टेडियम में दिन का पहला मैच सिद्ध इलेवन और ब्रदर्स इलेवन के बीच खेला गया। इसमें सिद्ध इलेवन ने 28 रनों से जीत दर्ज कर की। वहीं, दूसरे मुकाबले में गोपालपुर ने बुधगांव को हराकर टॉप-2 में एंट्री ली। पहला सेमीफाइनल मैच 09 फरवरी को खेला जाएगा। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है।
सिद्ध इलेवन बनी सेफा में पहुंचने वाली पहली टीम
सुपर संडे का पहला मैच सिद्ध इलेवन और ब्रदर्स इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिद्ध इलेवन टीम के ओपनर सचिन और चंदू ने धमाकेदार शुरुआत की। निर्धारित 12 ओवर्स के मैच में पावर प्ले के 03 ओवर्स में बल्लेबाजों ने मैदान के चारो ओर शॉट लगाए और स्कोर 65 रन पर पहुंचा दिया। बाद में ब्रदर्स इलेवन के गेंदबाजों ने वापसी की और विकेट झटकना शुरू किया। अंत में सिद्ध इलेवन ने 06 विकट खोकर 155 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रदर्स इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरू से ही विकेट गिरने लगे। कुछ बल्लेबाजों ने अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन पूरी टीम 12 ओवर्स में 07 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। इस तरह ब्रदर्स 28 रनों से महत्वपूर्ण मुकाबला हार गई और सिद्ध इलेवन टूर्नामेंट के सेफा में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। सिद्ध इलेवन के बल्लेबाज सचिन को 56 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से टी-शर्ट गिफ्ट की गई।
सिद्धार्थ की बल्लेबाजी के तूफान में बही बुधगांव की टीम
दिन के दूसरे मुकाबले में गोपालपुर और बुधगांव के बीच टक्कर हुई। इसमें बुधगांव ने टॉस जीतकर गोपालपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गोपालपुर के ओपनर बल्लेबाज सिद्धार्थ चौहान और पिंकेश ने शानदार शुरुआत दी। सिद्धार्थ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और सिर्फ 37 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए। मैदान के चारो ओर छक्कों और चौको की बारिश कर दी। पिंकेश ने भी आकर्षक शॉट लगाए और 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद गोल्डी ने भी 54 रनों का शानदार योगदान दिया। गोपालपुर ने एक शतक और दो अर्धशतकों की बदौलत 12 ओवर्स में 236 रनों का विशाल स्कोर बना। यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुधगांव की टीम विरोधी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और 165 रन पर ऑलआउट हो गई। गोपालपुर 71 रन से मैच को जीतकर सेमीफाइनल की दूसरी टीम बनी। सिद्धार्थ को उनकी सेंचुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे और एडवोकेट अभिनव कटारे ने टी-शर्ट गिफ्ट की। मैचों में ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर्स नदीम खान, करामत अली, हबीब-उर-रहमान खान, लकी अली, पीताम्बर मरावी, नम: शिवाय मरकाम सहित अन्य ने सहयोग किया।