डीडीएन रिपोर्टर | करंजिया/डिंडौरी
डिंडौरी जिले के करंजिया ब्लॉक के बहारपुर स्थित बेलापाठ बिरसा मुंडा स्टेडियम में 15 फरवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश धुर्वे और रामनाथ परस्ते ने बताया कि शुभारंभ के मौके पर डिंडौरी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए एंट्री फीस ₹850 रखी गई है। विनिंग टीम को ₹21 हजार और रनर-अप को ₹10 हजार 500 कैश प्राइज दिया जाएगा। प्रत्येक मैच के मैन प्लेयर को ₹501 और प्लेयर ऑफ द सीरिज को ₹551 की राशि प्रदान की जाएगी। समिति के उपाध्यक्ष अश्वनी पट्टा और रामस्वरूप मसराम ने जिले के तमाम क्रिकेटलवर्स से टूर्नामेंट में शिरकत करने की अपील की है। टूर्नामेंट का आयोजन जय आदिवासी युवा शक्ति संस्था (जयस) के सौजन्य से कराया जा रहा है।