DDN Sports | डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021 के फाइनल में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट सीनियर और सिद्ध इलेवन के बीच होगा खिताबी मुकाबला

  • Match 1 . डिस्ट्रिक्ट सीनियर (178/5, 12 ओवर) Vs डिस्ट्रिक्ट जूनियर (110/7) | डिस्ट्रिक्ट सीनियर 69 रन से विनर
  • Match 2 . गोपालपुर इलेवन (130/8, 12 ओवर) Vs सिद्ध इलेवन (131/7) | विनर : सिद्ध इलेवन 03 विकेट से विनर
  • पहले सेफा में डिस्ट्रिक्ट सीनियर के करामाती बल्लेबाज करामत अली के 65 रनों ने टीम को जिताया, दूसरे सेफा में भोला के दोहरे प्रदर्शन से जीती सिद्ध इलेवन
  • टूर्नामेंट के ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर 'डिंडौरीडॉटनेट' की ओर से फाइनल मैच के मैन प्लेयर को दिया जाएगा कैश प्राइज



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 15 जनवरी से प्रारंभ 'कोरोना वॉरियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट कप-2021' अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। मंगलवार को चार टीमों ने मैदान पर जीत के लिए जद्दोजहद की और अंत में बैट-बॉल का बेमिसाल संतुलन प्रदर्शित कर दो टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी डिस्ट्रिक्ट सीनियर और दूसरी टीम रही सिद्ध इलेवन। टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार की दोपहर 12 बजे से दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा। कोरोनाकाल में देश की सेवा में शहीद हुए वॉरियर्स को समर्पित टूर्नामेंट के विजेता को ₹31 हजार और रनर-अप को ₹15 हजार का कैश प्राइज मिलेगा। टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द सीरिज को ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की ओर से ₹3100 कैश दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल मैच के मैन प्लेयर को टूर्नामेंट के ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर डिंडौरीडॉटनेट की ओर से ₹1100 कैश प्राइज दिया जाएगा। फाइनल मुकाबले में डिंडौरी की राजनीतिक शख्सियतों सहित जिले के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।



करामत की करामाती पारी से जीती डिस्ट्रिक्ट सीनियर टीम

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल डिस्ट्रिक्ट सीनियर और डिस्ट्रिक्ट जूनियर के बीच खेला गया। इसमें सीनियर टीम ने पहले बल्लेबाजी की और करामाती बल्लेबाज करामत अली की ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी की बदौलत 12 ओवर्स में 178 रन बनाए। डिस्ट्रिक्ट जूनियर के गेंदबाज सीनियर टीम के 05 बल्लेबाजों को पॉवेलियन भेजने में कामयाब रहे। अब बारी थी जूनियर्स की सीनियर्स पर चढ़ाई की। जवाबी पारी खेलने उतरी डिस्ट्रिक्ट जूनियर ने शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया। सलामी बल्लेबाज शानू ने 41 रनों की पारी खेली, लेकिन शानू के आउट होते ही टीम से जीत दूर होती गई। अंतत: डिस्ट्रिक्ट जूनियर 12 ओवर्स में 07 विकेट पर 110 रन ही बना सकी और 69 रन से मैच हार गई। करामत अली को शानदार हाफ सेंचुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से टी-शर्ट गिफ्ट की गई।

11वें ओवर की चौथी गेंद पर मिली सिद्ध इलेवन को जीत

कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप का दूसरा सेमीफाइनल सिद्ध इलेवन और गोपालपुर के बीच खेला गया। इस मैच ने दर्शकों को रोमांच से भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गोपालपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट खोकर सिद्ध इलेवन के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा। ओपनर सिद्धार्थ ने 23 और लोकराम ने 31 रनों का योगदान दिया। भोला ने 03 विकेट हासिल किए। सिद्ध इलेवन ने जवाबी पारी में खासा संघर्ष किया। टीम के सलामी बल्लेबाज जीतू 17 रन के स्कोर पर पॉवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर भोला ने 32 रन की पारी से टीम को संभाला। भोला के जाते ही टीम बिखरने लगी, लेकिन अनिश्चितताओं के खेल में सिद्ध इलेवन ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर 03 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री ली। भोला को दोहरे प्रदर्शन (32 रन, 03 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इन अतिथियों से गुलजार होगा समापन समारोह

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर नदीम खान ने बताया, समापन बेला डिंडौरी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, वरिष्ठ पार्षद रीतेश जैन, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर सहित संरक्षक मंडल में शामिल SP संजय कुमार सिंह, ASP विवेक कुमार लाल, SDOP रवि प्रकाश कोल, कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे आदि की मौजूदगी से गुलजार होगी।



Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image