डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/अनूपपुर
डिंडौरी के पड़ोसी जिले अनूपपुर में आयोजित डिवीजन लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 फरवरी को खेला गया। इसमें डिंडौरी की मुड़की टीम ने अनूपपुर की टेढ़ी लालपुर टीम को हराकर खिताब और ₹41 हज़ार की प्राइज मनी पर कब्ज़ा किया। रनर-अप टीम को ₹21 हज़ार की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। टीम मुड़की के कोच अमित बर्मन और सहायक कमलेश परस्ते ने बताया कि टूर्नामेंट में अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी सहित अन्य जिलों की टीमों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट खेल दिखाया। अंत में सर्वोच्च अंकों के आधार पर मुड़की और टेढ़ी लालपुर ने फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में मुड़की के खिलाड़ी शुरुआत से ही टेढ़ी लालपुर पर हावी रहे और मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। अनूपपुर सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से आए दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और बेहतर खेल दिखाने के लिए साधुवाद दिया।