- डिंडौरी जिले के ग्राम सुनियामार में मड़ई के दौरान खेले गए मुकाबले, विधायक ओमकार सिंह मरकाम सहित कई राजनीतिक लोग रहे मौजूद
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले की ग्राम पंचायत सुनियामार में बुधवार को मड़ई के दौरान रोचक खेल मुकाबलों का आयोजन किया गया। स्व. जयसिंह मार्को की स्मृति में कबड्डी और वॉलीबॉल मैच खेले गए। कबड्डी में बरनई की टीम ने बाजी मारी। वहीं, सुनपुरी और पछाटोला दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। वॉलीबॉल में मुड़की A विनर, आदर्श मुड़की रनर-अप और सुनपुरी तीसरी टीम रही। डिंडौरी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने विनर को ₹7000, रनर-अप को ₹5000 और थर्ड टीम को ₹2500 कैश प्राइज दिया। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी साहू, जनपद पंचायत बजाग अध्यक्ष रुदेश सिंह परस्ते, करन श्याम, सरपंच सुमन बाई श्याम, केहर सिंह मरावी, शंभू कुशराम, उमा शंकर, लक्ष्मी बाई सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। खेल देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों खेलप्रेमी आयोजन स्थल पर पहुंचे थे।