डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी कलेक्टोरेट सभागार में 20 फरवरी को दोपहर 01 बजे से राजस्व अधिकारियों और 24 फरवरी को सुबह 11 बजे से जिला विकास समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। ADM मिनिषा भगवती पांडेय ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की बैठक में डिंडौरी/शहपुरा SDM, तहसीलदार/नायब तहसीलदार और अधीक्षक भू-अभिलेख डिंडौरी उपस्थित रहेंगे। वहीं, जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अध्यक्षता करेंगे। कलेक्टर रत्नाकर ने बैठक में विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।