DDN Upcoming | माता शबरी महोत्सव को लेकर रविवार को होगी कोल महापंचायत की बैठक, 27 फरवरी के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे चीफ गेस्ट

  • 24 से 27 फरवरी तक डिंडौरी सहित अमरपुर, समनापुर, बजाग, करंजिया, शहपुरा और मेहंदवानी ब्लॉक में भ्रमण करेगी कलश रथयात्रा



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के वार्ड-15 स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में 24 फरवरी को माता शबरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के संबंध में रविवार को समनापुर राेड स्थित बैठक भवन में मध्यप्रदेश आदिवासी गौटिया कोल महापंचायत की जरूरी बैठक होगी। महापंचायत के राज्य सचिव अशोक सरैया ने बताया कि मुख्य समारोह का आयोजन 24 फरवरी को होगा, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है। महोत्सव की शुरुआत मां नर्मदा तट स्थित शिव मंदिर घाट से जल लेकर बनवासी कोलेश्वर महादेव के जलाभिषेक से होगी। इसके बाद 51 महिलाएं मां नर्मदा जल लेकर कलश रथयात्रा के साथ बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेंगी। यह यात्रा 24 फरवरी को अमरपुर व समनापुर, 25 फरवरी को करंजिया व बजाग और 26 फरवरी को शहपुरा व मेहंदवानी ब्लाॅक का भ्रमण कर 27 फरवरी को वापस बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचेगी। 

27 फरवरी को होगा प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन

अशोक सरैया ने भी बताया कि 27 फरवरी की दोपहर 12 बजे से प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद होंगे। सांसद व केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते स्पेशल गेस्ट होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापंचायत के राज गौटिया उमर सिंह बनवासी करेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक और उनकी टीम की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। साथ ही समापन बेला पर विशाल रात्रि भोजा का आयोजन भी होगा। 28 फरवरी को सुबह 09 बजे से मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम आदि राज्यों के पदाधिकारियों की संगोष्ठी होगी।

Comments
Popular posts
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image