- कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कृषि विभाग के उप-संचालक पीडी सराठे को बनाया गया नोडल ऑफिसर
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर 27 फरवरी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित होगा। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कृषि विभाग के उप-संचालक पीडी सराठे को नोडल ऑफिसर बनाया है। उन्होंने अन्य अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंप दी है। जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दमोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा। इसमें सीएम प्रदेश के 20 लाख किसानों को ₹400 करोड़ की राशि ऑनलाइन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर किया जाएगा।
किस अफसर के हिस्से कौन-सी जिम्मेदारी
डिंडौरी SDM महेश मंडलोई : कार्यक्रम के संचालन की पूरी जिम्मेदारी | जिला पंचायत CEO अरुण विश्वकर्मा व जनपद पंचायत CEO वर्षा झारिया : बैक ड्राॅप (बैनर), मंच, बैठक और प्रोजेक्टर व्यवस्था | तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर व सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख गिरीश धुलेकर : आमंत्रण, सोशल डिस्टेंसिंग और बैठक व्यवस्था | CMHO डॉ. रामकिशोर मेहरा : थर्मल स्कैनर की व्यवस्था, LDM मोहन चौहान : डमी चेक की व्यवस्था | जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी : मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार | डीआईओ एनआईसी अभिनव साहू व प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू : इंटरनेट, एलईडी, लैपटॉप, प्रोजेक्टर ऑपरेटिंग, फोटोग्राफ अपलोडिंग और संख्यात्मक जानकारी | CMO राकेश कुमार शुक्ला : मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था।