डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
राष्ट्रीय मेहरा समाज महासंघ की डिंडौरी इकाई की ओर से रविवार दोपहर 03 बजे मां नर्मदा पुल पार स्थित सद्गुरु मीटिंग हॉल में जरूरी बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष पीएल गवले ने बताया कि बैठक में सामाजिक जनजागृति सहित कुरीतियाें व आडंबर पर चर्चा और मूर्ति स्थापना की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान संरक्षक सीएल नागेश व पीडी बछलहा, महासचिव महंत चंद्रभान, उपाध्यक्ष आजाद प्रकाश, कोषाध्यक्ष निरोत्तम झारिया, गणेश गवले, जीवन गवले, चंद्रिका गवले, डॉ. सतेंद्र ब्यौहार, मायाराम ब्यौहार, गोपाल झारिया, कुमार झारिया, मधु गवले, हंसकुमार सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे।