डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/ब्यावरा
राजगढ़ के ब्यावरा में 28 फरवरी को आयोजित होने वाले पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डिंडौरी के सदस्य शनिवार को रवाना हुए। एसोसिएशन के संभागीय उपाध्यक्ष पीएन अवस्थी ने बताया कि सम्मेलन में डिंडौरी से जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी, समनापुर से ब्लाॅक अध्यक्ष केपी पांडेय सहित 15 सदस्य हिस्सा लेंगे। इनमें सीताराम श्रीवास्तव, अंगदराम मरावी, दादूलाल परस्ते, साहबदास मथेश, यूडी बड़गैयां, रामप्रसाद झारिया, सीता झारिया, सीताराम बर्मन आदि भी शामिल हैं। सम्मेलन में संगठन के निवार्चन के लिए मंडल शाखा जिलाध्यक्ष एसके जैन को प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश के वित्त-वाणिज्य मंत्री जगदीश देवड़ा चीफ गेस्ट हाेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया करेंगे और राजगढ़ सांसद रोडमल नागर स्पेशल गेस्ट होंगे। सम्मेलन में पूर्व मंत्री बद्री प्रसाद यादव, विधायक प्रियवत खींची खिलचीपुर, राजवर्धन सिंह, रामचंद्र दांगी, बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक नारायण सिंह पवार, पुरुषोत्तम दांगी आदि भी शामिल होंगे।