DDN Update | डिंडौरी के बजाग ब्लॉक के ग्राम धनौली में खुदाई में अभी भी निकल रहीं बेशकीमती धरोहरें, ग्रामीणों का आरोप- प्रशासनिक अनदेखी के कारण चोरी हो रहीं प्रतिमाएं

  • SP संजय कुमार सिंह ने कहा : कलेक्टर रत्नाकर झा को देंगे जानकारी, संरक्षित करने के लिए बड़े स्तर पर की जाएंगी व्यवस्थाएं



डिंडौरीडॉटनेट के लिए धनौली से सुरेंद्र साहू | डिंडौरी/बजाग/गाड़ासरई

डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनौली में अभी भी खुदाई के दौरान बेशकीमती धरोहरें निकलने का क्रम जारी है। बीते दिनों पंचायत कार्य के लिए की जा रही खुदाई में भी सदियों पुरानी मूर्तियाें सहित अनमोल पुरातात्विक अवशेष मिले थे। इसकी सूचना सबसे पहले डिंडौरीडॉटनेट ने पुलिस-प्रशासन और पाठकों तक पहुंचाई थी। बहरहाल, ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक अनदेखी के कारण पुरातात्विक स्थल से बेशकीमती मूर्तियां चोरी हो रही हैं। प्राचीन सभ्यता के जानकार गाड़ासरई निवासी डॉ. विजय चौरसिया ने बताया कि एक-एक अवशेष की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में हो सकती है। लिहाजा, प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देकर पुरातात्विक स्थल की सुरक्षा बढ़ाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना चाहिए। आज एक बार फिर डिंडौरीडॉटनेट ने SP संजय सिंह को स्थल की सुरक्षा के बारे में अवगत कराया। इस पर SP ने कलेक्टर रत्नाकर झा का ध्यान आकर्षित कराने की बात कही है। हालांकि SP के निर्देश पर पूर्व में भी पुलिस टीम ने धनौली पहुंचकर पुरातात्विक स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को हिदायत दी थी। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भरपूर सुरक्षा व्यवस्था अब तक नहीं की गई। इस वजह से असामाजिक तत्वों की धमाचौकड़ी अवशेष स्थल पर लगी रहती है। साथ ही सदियों पुराने अनमोल खजाने का अस्तित्व खतरे में पड़ा है। 



नक्काशीदार पत्थर, त्रिशूल और बेमिसाल आकृतियाें का निकलना जारी

डिंडौरीडॉटनेट प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर अवलोकन किया तो पता चला कि वर्तमान में जारी खुदाई के दौरान नक्काशीदार पत्थर, त्रिशूल और बेमिसाल आकृतियों का निकलना जारी है। प्रथम दृष्टया अवशेषों को देखकर पूरे दावे के साथ कहा जा सकता है कि यहां किसी समय कोई भव्य सनातनी मंदिर रहा होगा। इसकी पुष्टि इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिचर्स (ICHR), नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सौरभ मिश्र भी कर चुके हैं। ग्रामीण जहां भी खुदाई कर रहे हैं, वहां से कुछ न कुछ बेशकीमती धरोहर निकल रही है। स्थानीय नगारिक बैसाख सिंह धुर्वे ने बताया कि पूर्व में जमीन से सैकड़ों की संख्या में सनातनी देवी-देवताओं की पत्थर की प्रतिमाएं निकली थीं। इनमें से भगवान गणेश की एक छोटी सी मूर्ति भी थी, जो प्रशासिनक अनदेखी के कारण चोरी हो गई। इसके अलावा भी कई बेमिसाल और बेशकीमती अवशेष गायब हो रहे हैं। ग्राम सरपंच को जानकारी होने के बाद भी उनकी ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। डिंडौरीडॉटनेट प्रतिनिधि ने व्यक्तिगत तौर पर गाड़ासरई पुलिस को फोन के माध्यम से जानकारी दी है। 



यहां पढ़ें डिंडौरीडॉटनेट में पूर्व में प्रकाशित खबरें 👇

DDN Exclusive | डिंडौरी के बजाग ब्लॉक की धनौली पंचायत में मिले सैकड़ों साल पुराने पुरातात्विक अवशेष, भगवान विष्णु, श्रीगणेश, शिवलिंग सहित अनेक देवी-देवताओं की मूतिर्यों का बेशकीमती संग्रह

DDN Concern | डिंडौरी के बजाग ब्लॉक की धनौली पंचायत में बेशकीमती पुरातात्विक अवशेष स्थल पर लगा मेला; अंदर टैंट लगाकर हो रहा भजन-कीर्तन, बाहर सज गईं दुकानें...








Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image