डिंडौरी के मां नर्मदा पुल पार स्थित कोणार्क मैरिज गार्डन में शुक्रवार को राष्ट्रीय तेली-साहू महासंगठन की जिला इकाई की बैठक हुई। साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी को नमन कर पदाधिकारियों ने एकजुट होकर जिले के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। मेजबानों ने महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू सहित प्रदेश, जिला, ब्लॉक और ग्राम समिति पदाधिकारियों का स्वागत किया। यहां वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णलाल हस्तपुरिया ने समाज में एकता बनाए रखने पर बल दिया। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोषी साहू ने कहा, समाज की एकता मजबूत करने के लिए महिलाएं भी आगे आएं। संगठन को दलगत राजनीति से उठकर काम करना होगा। संभागीय महामंत्री टेकेश्वर साहू ने समाज के बाहर भी मानवता की सेवा करने को कहा। बैठक को प्रदेश महामंत्री संजय साहू, प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बद्री साहू, कमला प्रसाद साहू, सियाराम साहू, राज साहू, भीमशंकर साहू, अनीष साहू, अभिषेक साहू, विकास साहू, पंकज साहू, निर्मल कुमार साहू समेत ब्लॉक और गांवों के नवनियुक्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Social Gathering | डिंडौरी में जुटे राष्ट्रीय तेली-साहू महासंगठन की जिला इकाई के पदाधिकारी, समाज को एकजुट कर जिले के विकास के लिए काम करने का लिया संकल्प
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी