डीडीएन रिपोर्टर | बजाग/डिंडौरी
डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक के खरगहना स्थित किसान टोला ग्राउंड पर 15 फरवरी से ग्राम स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी मेंबर राकेश मरावी और कमलेश परस्ते ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ सरपंच यशोदा बाई के हाथों कराया जाएगा। बजाग जनपद अध्यक्ष रुदेश सिंह परस्ते विशेष अतिथि होंगे। एंट्री फीस ₹551 रखी गई है। विनिंग टीम को ₹11 हजार और रनर-अप को ₹5500 की राशि ईनाम में दी जाएगी। प्रत्येक मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरिज को भी आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। उपचरपंच जवाहर साहू और बबलू गौतम टूर्नामेंट के संरक्षक हैं।