डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा
डिंडौरी के शहपुरा ब्लॉक के खितौला स्थित पातालधारा आश्रम में 17 फरवरी की शाम 07 बजे से छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत का आयोजन किया जाएगा। इसमें 'सेपरा बाबू' फेम सिंगर संजीवन टांडिया और इमला टांडिया की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। ग्राम पंचायत दुल्लोपुर के नागरिकों के प्रयासों से आयोजित संगीत संध्या में देवी जागरण गीतों और लोकनृत्यों का प्रदर्शन भी होगा। ग्रामीणों ने जिलेवासियों से निवेदन किया कि बसंत पंचमी पातालधारा मेले के समापन पर आयोजित संगीत संध्या में पहुंचकर लोककलाओं का मान बढ़ाएं।