डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के मां नर्मदा गंज निवासी यंग एडवोकेट सम्यक जैन और शिवम गौतम ने ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन (AIBE) में क्वालिफाय कर लिया है। उन्हें द काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से 'सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस' प्रदान किया जाएगा। सम्यक ने जबलपुर के हितकारिणी लॉ कॉलेज और शिवम ने भोपाल के मानसरोवर कॉलेज सेंटर में 24 जनवरी को परीक्षा दी थी। रिजल्ट 30 मार्च (मंगलवार) को घोषित हुआ। AIBE भारत के लॉयर्स की पैरवी क्षमता का आकलन करती है। नगर के सुपरिचित कारोबारी संजीव जैन व ज्योति जैन के बेटे सम्यक और पंडित राजेंद्र प्रसाद गौतम व मधु गौतम के बेटे शिवम की उपलब्धि पर कानून क्षेत्र से जुड़े जिले के प्रतिष्ठित नागरिकों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।