- मिसेज साउथ एशिया यूनिवर्स डॉ. प्रियंका साहू, छग राज्य पिव आयोग के चेयरमैन थानेश्वर साहू, छग के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू और महासंगठन महामंत्री संजय साहू सहित साहू समाज के सैकड़ों नागरिक रहे मौजूद
डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। वहीं, मिसेज साउथ एशिया यूनिवर्स डॉ. प्रियंका साहू, छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन थानेश्वर साहू, छग के पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू और महासंगठन के महामंत्री संजय साहू सहित सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के नागरिक मौजूद थे। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, मेरी दिली तमन्ना है कि साहू समाज के नागरिक हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे। हमें आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है। हमें समाज को विकासशील बनाना है, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि समाज में राजनीति न हो, वरना हम बिखर जाएंगे। सामाजिक समरसता पर भी ध्यान देना होगा। कभी भी जाति को लेकर विवाद न करें। हममें सामाजिक दूरी न हो और प्रत्येक नागरिक के साथ मिल-जुलकर रहें। ऐसे आयोजन एक समाज को दूसरे समाज से जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। मेरा मध्यप्रदेश से पुराना नाता है। पहली बार विधायक बना तब मेरा परिवार यहीं निवासरत था। समाज के नागरिक तय करें कि किसी भी सूरत में एक-दूसरे का विरोध नहीं करना है। यदि समाज का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है तो सभी उसका समर्थन करें। मैं आज जो भी हूं, अपनी इसी विचारधारा के कारण हूं। समाज मेरी पहली प्राथमिकता है और मुझे इससे कोई अलग नहीं कर सकता। हम यह भी सुनिश्चित करें कि समाज की महिलाओं को उनके सपने पूरा करने की पूरी आजादी दें। बेटियों को अच्छी शिक्षा दी जाए, जिससे समाज शिक्षित और संस्कारित बने। रूढ़िवादी प्रथाओं को समय के अनुसार बदलने पर भी ध्यान देना चाहिए।
मध्यप्रदेश के निवासी छत्तीसगढ़ वालों के बड़े भाई : हम छग वाले मप्र वालों को बड़ा भाई मानते हैं। हमें समाज के इतिहास के बारे में जानकारी होना जरूरी है। हम मां कर्मा के वंशज हैं। साहू समाज के गौरव दानवीर भामाशाह ने राष्ट्र की संकट की घड़ी में सर्वस्व दान कर दिया था। हमें सहज-सरल और संस्कारित समाज का निर्माण करना है।
- थानेश्वर साहू, चेयरमैन, छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
किसी भी संगठन की मजबूती के लिए एकता जरूरी : किसी भी संगठन की मजबूती के लिए एकता जरूरी है। समाज को एकजुट होकर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक गतिविधियों में सहभागिता करना चाहिए। समाज की महिलाएं भी हर क्षेत्र में सक्रिय योगदान सुनिश्चित करें, तभी हम अपने लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा कर पाएंगे।
- चंद्रशेखर साहू, पूर्व कैबिनेट मंंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
डिंडौरी में ऐसा आयोजन होना हमारे लिए गौरवपूर्ण : डिंडौरी जिले के साहू समाज के नागरिकों के लिए गौरव की बात है कि यहां प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसके बाद हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। हमारा मुख्य उद्देश्य साहू समाज को एकजुट करना और संगठित करना है, जिससे समाज का विकास हो सके।
- दुर्गेश साहू, डिंडौरी जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन
डिंडौरी आकर अच्छा लगा, आप भी मई में भोपाल आएं : मुझे डिंडौरी आकर बहुत अच्छा लगा। यह काफी सुंदर शहर है। साहू समाज के नागरिकों को संगठित देखकर बहुत खुशी हुई है। हमारा अगला सम्मेलन भोपाल में 16 मई को आयोजित होगा। मैं आप लोगों के आमंत्रण पर डिंडौरी आई, अब आप भी भोपाल आकर सम्मेलन में सहभागिता करें।
- डॉ. प्रियंका साहू, ब्रांड एंबेसडर, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन
साहू समाज राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में उपेक्षा का शिकार : साहू समाज राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में उपेक्षा का शिकार है। सोसायटी में हमारी सक्रिय भागीदारी और जगह सुनिश्चित करने के लिए ही सम्मेलन का आयोजन किया गया। भविष्य में राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर ग्राम स्तरीय संगठनों को एक होकर जिम्मेदारी का निर्वहन करना है।
- रविकरण साहू, प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन
सोसायटी के विकास के लिए महिलाएं आगे आएं : सोसायटी के ओवरआॅल डेवलपमेंट के लिए महिलाओं की भागीदारी भी जरूरी है। समाज के वरिष्ठ और सक्षम नागरिकों को ध्यान देना होगा कि बेटियाें को पढ़ने-लिखने और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की भरपूर आजादी दी जाए, तभी हमारा समाज संस्कारित और सभ्य बन सकेगा।
- संतोषी साहू, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन
स्टूडेंट्स सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान
सम्मेलन के दौरान साहू समाज के टैलेंडेट स्टूडेंट्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस क्रम में कठौतिया की प्रियंका साहू (10वीं टॉपर), भानपुर की शक्ति साहू (12वीं टॉपर), राष्ट्रीय हिंदी भाषा ओलंपियाड टेस्ट में देश में प्रथम रहे कठौतिया के भूनेश्वर साहू, विज्ञान के क्षेत्र में इनोवेशन करने वाले करौंदी के स्टूडेंट शिवम साहू, ढोंढ़ा के जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल साहू, करौंदी के पत्रकार भीमशंकर साहू, भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे परमानंद साहू, कठौतिया के सचिन साहू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बरगांव के दुर्गेश साहू सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के संभागीय महामंत्री टेकेश्वर साहू और प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत साहू ने किया।
समाज रत्न सम्मान : द्वारका प्रसाद साहू , पूरन लाल साहू, कृष्ण कुमार साहू, कैलाश चंद्र साहू, संजय साहू, राजेश्वर साहू और कृष्णलाल हस्तपुरिया।
भामाशाह रत्न सम्मान : जनार्दन नायक, सुरेश नायक, विजय साहू, उमेश चंद्र नायक, जगन्नाथ साहू, मुकेश कुमार साहू और छिदामी लाल साहू।