डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 08 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरुवार को बैठक के दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला व नगर पंचायत स्तर पर साइकिल रैली और सेफ्टी वाॅक का आयोजन किया जाएगा। वहीं, जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभाएं होंगी और गर्ल्स के लिए 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आगाज़ होगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार 09 मार्च को सेफ्टी ऑडिट प्रोग्राम के तहत जिले में सेफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट और वुमन सेफ्टी से जुड़े आयोजन होंगे। इसी तरह 10 मार्च को वुमन सेफ्टी के लिए चिह्नित हॉटस्पॉट्स को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा।