डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की डिंडौरी इकाई की ओर से 13 मार्च की दोपहर 12 बजे स्थानीय रेस्ट हाउस में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तरप्रदेश MLC व मप्र बसपा प्रभारी अतर सिंह राव और बसपा प्रदेश प्रभारी अरुण आंबेडकर चीफ गेस्ट के रूप में शिकरत करेंगे। जिलाध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि सम्मेलन में जिलेभर के कार्यकर्ताओं को पार्टी की आगामी कार्ययोजना और चुनावी बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर डिंडौरी जोन इंचार्ज इंजीनियर महेंद्र जी, मंडला जोन इंचार्ज इंदर सिंह उइके और जबलपुर जोन इंचार्ज उत्तम जाटव स्पेशल गेस्ट होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी करेंगे। जिलाध्यक्ष ने डिंडौरी जिले के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए निर्देशित किया है।