डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के तहत 19 मार्च को कलेक्टोरेट परिसर में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर 19 मार्च को सुबह 11 से शाम 04 बजे तक जॉब फेयर जारी रहेगा। इसमें तकनीकी शिक्षा कौशल विकास और रोजगार कार्यालय की प्रमुख भूमिका रहेगी। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, प्राचार्य शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यक्रम प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (समस्त), मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी/शहपुरा, प्राचार्य आईटीआई डिंडौरी/शहपुरा, प्राचार्य पॉलीटेक्निक महाविद्यालय और निर्देशक आरसेटी डिंडौरी को फेयर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फेयर में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स को जरूरी दस्तावेजों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।