डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा की मौजूदगी में 23 मार्च की शाम 04:30 बजे कलेक्टोरेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। ADM मिनिषा भगवती पांडेय ने बताया कि 28 मार्च को होलिकादहन और 30 मार्च को भाईदूज का पर्व मनाया जाना है। इस दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में शांति समिति के सदस्यों के साथ जरूरी विचार-विमर्श किया जाएगा। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।