- हिमांचल प्रदेश के शिमला में जनवरी में संपन्न 27वें नेशनल एडवेंचर कैंप में चयनित नगर की होनहार एथलीट अनुभूति शुक्ला को मिला एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट
डिंडौरी पुलिस लाइन में मंगलवार को कबड्डी और वॉलीबॉल का फाइनल मैच खेला गया। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित कबड्डी मुकाबले में बजाग और डिंडौरी के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें बजाग ने बामी मारी। वहीं, वॉलीबॉल के निर्णायक मैच में डिंडौरी की टीम ने अमरपुर को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। कबड्डी व वॉलीबॉल के विनर व रनर-अप को SP संजय कुमार सिंह और ASP विवेक कुमार लाल शुभकामनाओं के साथ अवॉर्ड दिया। ईवेंट के दौरान SP ने नगर की होनहार एथलीट अनुभूति शुक्ला को नेशनल एडवेंचर कैंप में हिस्सा होने के लिए एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया। ईवेंट में SP और ASP सहित स्पोर्ट ऑफिसर वीके चौरसिया, स्पोर्ट ट्रेनर आरती सौंधिया, सीनियर प्लेयर राकेश सिहारे, स्पोर्ट टीचर पीएस राजपूत, नेहरू युवा केंद्र को-ऑर्डिनेटर आरपी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
नेशनल कैंप में जाने वाली जबलपुर संभाग की इकलौती एडवेंचरर
अनभूति का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत हिमाचल प्रदेश के शिमला में जनवरी में आयोजित 27वें नेशनल कैंप के लिए हुआ था। वह जबलपुर संभाग से कैंप में सिलेक्ट होने वाली इकलौती एडवेंचरर थीं। जिले का गौरव बढ़ाने के उपलक्ष्य में SP ने उन्हें सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। मदर टेरेसा स्कूल से स्कूलिंग पूरी करने वाली अनुभूति बॉस्केटबॉल की अच्छी खिलाड़ी हैं। वह स्टेट लेवल टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं। फिलहाल वह आर्ट एंड डिजाइन कॉलेज, इंदौर से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही हैं।