डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। खून की कमी से जूझने वाले मरीजों के लिए स्वेच्छा से रक्तदान कर शहर के जागरूक युवा प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यंग सोशल वॉलेंटियर कान्हा शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती 17 वर्षीय मरीज के लिए स्वेच्छा से 'O+' रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। कान्हा ने अतिरिक्त खून की व्यवस्था भी की। रक्तदान के बाद कान्हा ने कहा कि भारत में समय पर मरीजों को खून न मिलने के कारण हर साल काफी मौतें हो जाती हैं। ब्लड डोनेशन को पुण्य का कार्य माना जाता है। रक्तदान से हर साल अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।