डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी पुलिस कंट्रोल रूम में कॉन्स्टेबल नरेश सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती बजाग ब्लॉक के पिंडरुखी निवासी गर्भवती महिला नान बाई के लिए सोमवार को 'A' पॉजिटिव ग्रुप का रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि नान बाई के शरीर में खून की काफी हो गई थी। उसका जीवन बचाने के लिए तत्काल रक्त की जरूरत थी। उसकी डिलिवरी का समय भी आ चुका था। इस संकट की घड़ी में कॉन्स्टेबल नरेश सिंह अस्पताल पहुंचे और स्वेच्छा से रक्तदान कर जच्चा-बच्चा का जीवन बचाया। रक्तदान के बाद नरेश ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए नान बाई में रक्त की कमी की जानकारी मिली। वह अस्पताल पहुंचे और ब्लड डोनेट कर सामाजिक दायित्व निभाया।