डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले के होनहार विद्यार्थी भूनेश्वर साहू ने राष्ट्रीय हिंदी भाषा ओलंपियाड परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, कठौतिया में 10वीं के छात्र भूनेश्वर (पिता शिवप्रकाश साहू) की शानदार उपलब्धि पर शनिवार को डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया और विद्यार्थी का हौसला बढ़ाया। बता दें कि अखिल भारतीय हिंदी भाषा ओलंपियाड में हिंदी विषय में छात्रों की अभिरुचि का मूल्यांकन कर हिंदी में प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। यह युवा पीढ़ी को भविष्य की योजनाओं संबंधी प्रतियोगिताओं और भावी चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार करता है। ओलंपियाड का आयोजन हर साल दिसंबर/जनवरी में किया जाता है। इसमें देशभर के स्कूलों के कक्षा पहली से 10वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। डिंडौरी के छात्र भूनेश्वर ने देश के लाखों विद्यार्थियों को पीछे छोड़ते हुए इस साल के हिंदी ओलंपियाड में पहला स्थान हासिल किया।