डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPEB) डिंडौरी से संबद्ध 33KV इलेक्ट्रिक फीडर शहपुरा व गाड़ासरई में 03 अप्रैल और डिंडौरी व समनापुर फीडर में 04 अप्रैल को सुबह 09 से शाम 05 बजे तक मैंटेनेंस वर्क होगा। MPEB डिंडौरी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने नोटिफिकेशन में बताया कि मानसून मैंटेनेंस की वजह से शहपुरा, गाड़ासरई, डिंडौरी और समनापुर स्थित इलेक्ट्रिक फीडर से जुड़े क्षेत्रों में उक्त तारीखों में 08 घंटे तक बिजली बंद रखी जाएगी। शहपुरा व गाड़ासरई फीडर से जुड़े इलाकों में असिस्टेंस के लिए बिजली विभाग के अधिकारी अजीत सिंह (9165737071), शशांक चौरसिया (9425804261), एलएन सोनवानी (7611178391) और कार्तिकेय शाक्य (7489892743) और डिंडौरी व समनापुर फीडर की समस्याओं के निराकरण के लिए आरके बघेल (9425806242), जितेंद्र खरत (9669334266), आरसी तिवारी (9644223071) और आरके खरे (7746012662) जिम्मेदार हाेंगे।