भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डिंडौरी के आठों मंडलों में बुधवार (14 अप्रैल) को कोविड प्रोटोकॉल के दायरे में रहकर भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि जिले के सभी मंडलों में कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं। डिंडौरी में एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद पाठक, महेश पाराशर और प्रभात जैन को दायित्व सौंपा गया है। वहीं, समनापुर में पंकज सिंह तेकाम, सरमन सिंह ठाकुर व मनका बनवासी, बजाग में दुलीचंद उरैती, मोहन मरावी व राजेंद्र प्रसाद दुबे, करंजिया में दिलीप ताम्रकार, कृष्णलाल हस्तपुरिया व अश्विनी चौरसिया, शाहपुर में सुशीला मार्को, अवध राज बिलैया व मनोहर सिंह ठाकुर, शहपुरा में एडवोकेट ज्ञानदीप त्रिपाठी, संतोष साहू व मनोहर सोनी, मेहंदवानी में इंद्रावती धुर्वे, रामगोपाल साहू व बद्रीप्रसाद साहू और अमरपुर मंडल में जय सिंह मरावी, प्रीतम मरावी व महेश धूमकेती प्रभारी होंगे।
DDN Update | डिंडौरी भाजपा के आठों मंडलों में कल मनाया जाएगा डॉ. बीआर आंबेडकर का 130वां जन्मदिन, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने मंडल प्रभारियों को सौंपा दायित्व
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी