सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, डिंडौरी के कक्षा उदय से 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। 11वीं मैथ्स में खुशबू मरावी, बायोलॉजी में अभिषेक ठाकुर और काॅमर्स में अनामिका आर्मो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 9वीं में सौरभ उसराठे को पहला स्थान हासिल हुआ। पासआउट स्टूडेंट्स को स्कूल के व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह राजपूत, अध्यक्ष अशोक कुमार अवधिया, प्रिंसिपल हरि नारायण सिंह और प्रधानाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास ने सर्टिफिकेट प्रदान किया। परीक्षा प्रभारी नंदकिशोर चौकसे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल परीक्षा का पैटर्न काफी अलग था। कक्षा अरुण से 8वीं तक ऑनलाइन स्टडी के बाद होम एक्जाम लिया गया। स्टूडेंट्स को स्कूल से पेपर और कॉपी दी गई थी, जो घर पर हल करके वापस स्कूल में जमा कराई गईं। वहीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन मोड में स्कूल में ली गई। स्कूल स्टाफ ने पासआउट स्टूडेंट्स को अलगी कक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।
EDU INFO | सरस्वती शिशु मंदिर डिंडौरी के कक्षा उदय से 9वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, मैथ्स में खुशबू, बायो में अभिषेक और कॉमर्स में अनामिका ने किया टॉप
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी