- सरकारी स्कूलों को दूसरे विकल्प और निजी स्कूलों को किसी एक विकल्प के आधार पर कराना होगी परीक्षा
डीडीएन रिपोर्टर | भोपाल/डिंडौरी
नोवल कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं-11वीं की वार्षिक और 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने जारी पत्र में कहा कि परीक्षाओं के लिए दो विकल्प होंगे। पहला- ऑनलाइन और दूसरा- स्टूडेंट्स स्कूल से प्राप्त प्रश्नपत्र घर पर सॉल्व करें। निर्धारित समय सीमा में पेपर हल करके स्कूल में जमा कराना होगा। प्रदेश के सरकारी स्कूल दूसरे विकल्प और निजी स्कूल किसी एक विकल्प के आधार परीक्षा करा सकते हैं। विभाग ने कहा कि 10वीं-12वीं की प्रायोगिक व वार्षिक परीक्षा संबंधित बोर्ड, मसलन- माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देशानुसार ही होगी।