डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के मां नर्मदा गंज स्थित सीवी रमन हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा पहली से 9वीं और 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें रूपाली नामदेव, एकांश रजक, पीहू चैरसिया, लकी विश्वकर्मा, योगिता ताम्रकार, शिवांगी चौरसिया, पूजा चौरसिया, सौम्या नामदेव, वेदिका दुबे, वैजयंती धुर्वे और प्रयाग मरावी ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य मनोज चौकसे ने बताया कि देशभर में कोरोना के खतरे के कारण परीक्षा में काफी बदलाव हुए। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं ली गईं। सफल विद्यार्थियों को स्कूल संचालक किशोर नामदेव व सुनीता नामदेव सहित प्राचार्य मनोज चौकसे, उत्कर्ष जैन, दीपांशु जैन, युसुफ खान, ऋषभ दुबे, साधना मरावी, पूनम पांडेय आदि ने अगली कक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।