- शहपुरा विधानसभा के लिए ₹04 लाख और मेहंदवानी, अमरपुर व विक्रमपुर क्षेत्र के लिए ₹02-02 लाख स्वीकृत करने कलेक्टर को लिखा पत्र
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा
शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अपनी निधि से ₹10 लाख देने की घोषणा की है। उन्होंने शहपुरा विधानसभा के लिए ₹04 लाख और मेहंदवानी, अमरपुर व विक्रमपुर क्षेत्र के लिए ₹02-02 लाख स्वीकृत करने कलेक्टर रत्नाकर झा को पत्र लिखा है। इस राशि का उपयोग संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन स्वास्थ्य संबंधी सामग्री खरीदने के लिए किया जाएगा। विधायक ने कोरोना वायरस से बिगड़ रहे हालातों के बीच अपनी निधि से सहायता राशि देने की पहल कर अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्तमान में जनप्रतिनिधियों से ऐसे ही सकारात्मक रवैए की दरकार है।