- SI हरिशंकर तिवारी भी करंजिया थाना भेजे गए, डिंडौरी SP संजय सिंह ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही की शिकायत पर अपनाया सख्त रुख
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिला पुलिस बल में एक हफ्ते के भीतर SP संजय सिंह ने दूसरी बार बड़ा फेरबदल किया है। नए आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर हरिलाल मरावी को रक्षित केंद्र डिंडौरी से करंजिया थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह पेंद्रो को करंजिया से गाड़ासरई थाने का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। गाड़ासरई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नर्मदा सिंद्राम को लापरवाही बरतने के कारण डिंडौरी रक्षित केंद्र में लाइन अटैच किया गया है। मेहंदवानी पदस्थ रहे सब-इंस्पेक्टर हरिशंकर तिवारी काे भी करंजिया भेजा गया है। बता दें कि इंस्पेक्टर हरिलाल को 24 मई को ही SP ने अजाक थाने से डिंडौरी रक्षित केंद्र भेजा था। वह शाहपुर थाने में भी सेवाएं दे चुके हैं। सब-इंस्पेक्टर हरिशंकर पूर्व में करंजिया और गाड़ासरई थाने में पदस्थ रह चुके हैं। 24 मई को SP संजय सिंह ने इंस्पेक्टर विजय गोठरिया को शाहपुर थाने से डिंडौरी कंट्रोल रूम और इंस्पेक्टर विजय सिंह पाटले को पुलिस लाइन डिंडौरी से हटाकर शाहपुर थाने की कमान सौंपी थी।