- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेत में दबिश दी और 60 वर्षीय आरोपी फूल सिंह सैयाम को दबोचकर न्यायिक रिमांड पर भेजा
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/मेहंदवानी
डिंडौरी जिले के मेहंदवानी ब्लॉक के ग्राम कोसमघाट में मां नर्मदा तट पर 60 वर्षीय व्यक्ति ने गांजे के 13 पौधे उगाए थे। पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर खेत में दबिश देकर मंगलवार को 60 वर्षीय आरोपी फूल सिंह सैयाम पिता ब्रज लाल सैयाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। मेहंदवानी थाने के सब-इंस्पेक्टर एनएस मरावी ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि पुलिस ने गांजे के पौधे बरामद कर आरोपी पर The Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act-1985 (NDPS) की धारा 8/20(ख) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यवाही में सब-इंस्पेक्टर मरावी सहित ASI शिशांक श्रीवास्तव, हेड कॉन्स्टेबल राघवेंद्र धुर्वे, हेड कॉन्स्टेबल रतिराम कुर्राम, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) ओमकार सिंह आदि शामिल थे।