डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
प्रादेशिक कला-साहित्य पत्रिका 'कलायात्रा' के दूसरे अंक का ऑनलाइन लोकार्पण 05 जून की शाम 05 बजे फेसबुक पेज Anuragyam पर किया जाएगा। इसमें डिंडौरी जिले के गाड़ासरई निवासी जनजातीय कला विशेषज्ञ डॉ. विजय चाैरसिया स्पेशल गेस्ट के रूप में कनेक्ट होंगे। ऑनलाइन लोकार्पण में महान रंगकर्मी स्व. हबीब तनवीर की बेटी और प्रदेश की जानीमानी लोकगायिका नगीन तनवीर चीफ गेस्ट होंगी। वहीं, अन्य अतिथियों के रूप में पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. तरुणा माथुर, उदयपुर से शरद भारद्वाज, अहमदाबाद से मधु प्रसाद और भोपाल से कला समीक्षक विनय उपाध्याय भी कनेक्ट होंगे। बता दें कि डॉ. विजय चौरसिया देश के सुपरिचित जनजातीय विशेषज्ञ हैं। इस विषय पर उनकी 08 किताबें और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में दर्जनों जरनल्स प्रकाशित हो चुके हैं।
Bahut badhai sir