- स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के ऑनलाइन क्विज में जिले के 680 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
ओलंपिक खेलों से जुड़ी जानकारियों पर आधारित 'रोड टू टोक्यो' क्विज में डिंडौरी के आदित्य टांडिया और करिश्मा पंद्राम ने बाजी मारी। स्पोर्ट्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की ओर से आयोजित ऑनलाइन क्विज में जिले के 680 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें ओलंपिक खेलों का इतिहास, खिलाड़ियों की उपलब्धियां, स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्तमान व पूर्व भारतीय खिलाड़ी आदि से जुड़े सवाल पूछे गए। क्विज जीतने पर आदित्य और करिश्मा को टोक्यो ओलंपिक की 'टीम इंडिया जर्सी' बतौर गिफ्ट मिली है। युवाओं को शुक्रवार को डिंडौरी SP संजय कुमार सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने जर्सी और मेडल देकर कर उनका हौसला बढ़ाया। SAI और IOA ने ओलंपिक-2021 में भारतीय खिलाड़ियों को चीयर-अप करने एक महीने का ऑनलाइन क्विज आयोजित किया था। इसका अंतिम राउंड इसी हफ्ते पूरा हुआ, जिसमें डिंडौरी के आदित्य और करिश्मा ने बाजी मारी। बता दें कि ओलंपिक का आयोजन जापान के टोक्यो में 23 जुलाई से 08 अगस्त तक किया जा रहा है।