डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/अमरपुर
डिंडौरी जिले के अमपुर स्थित पुराने जनपद कार्यालय के सामने स्थित 50 साल पुराना एक विशालकाय पेड़ मंगलवार को तेज हवा और बारिश की चपेट में आकर गिर पड़ा। इसमें नीचे खड़ी बोलेरो कार सहित एक ट्रैक्टर और ओमनी वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक दुकान का छप्पर भी टूट गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि घटना के वक्त बोलेरो का ड्राइवर कार में ही सो रहा था। मनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। लोगों ने कहा कि मुख्यालय में सड़क किनारे स्थित विशालकाय पेड़ों के कारण बड़ी दुर्घटना का डर बना रहता है। फिलहाल मैन रोड पर एक यूकेलिप्लिस और केकर सहित बरगद के दो बड़े पेड़ उगे हुए हैं। इनके आसपास रहवासी बसाहट और दुकानें स्थित हैं, जिससे आमजन व दुकानदार दहशत में रहते हैं। पेड़ों से होकर इलेक्ट्रिक लाइन भी गुजरती है, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है। बारिश के मौसम में तेज हवा व तूफान में पेड़ कभी भी गिर सकते हैं। लोगों की मांग है कि प्रशासन बड़ी दुर्घटना से पहले ही पेड़ों को लेकर कोई कदम उठाए ताकि भविष्य के खतरों से बचा जा सके।