EDU INFO | डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन में संस्थाओं की लापरवाही के कारण अटकी डिंडौरी जिले के सरकारी, प्राइवेट व नर्सिंग कॉलेज के 600 से अधिक स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप

  • आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश, संस्था प्रमुख बैंक अकाउंट से डॉक्युमेंट्स वैरिफाय कर तीन दिन में भेजें प्रतिवेदन, 23 जुलाई को कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में फाइनल रिपोर्ट के साथ हों उपस्थित 



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन में संस्थाओं की लापरवाही के कारण डिंडौरी जिले के सरकारी, प्राइवेट व नर्सिंग कॉलेज के 600 से अधिक स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप पेंडिंग है। मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल के कमिश्नर ने 15 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग में वैरिफिकेशन के निर्देश दिए थे, लेकिन जिले में लापरवाही बरती गई। 17 जुलाई को आदिवासी विकास विभाग डिंडौरी के सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला पत्र के जरिए संस्था प्रमुखों को तीन दिन में सत्यापन कार्य पूरा करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संस्था प्रमुख 23 जुलाई को कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में फाइनल रिपोर्ट के साथ उपस्थित होंगे। कोताही करने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

कुल 2194 में से सिर्फ 125 स्टूडेंट्स का हुआ वैरिफिकेशन 

जिले के 18 सरकारी-प्राइवेट कॉलेज, आईटीआई और नर्सिंग कॉलेज में स्कॉलरशिप के लिए 2194 स्टूडेंट्स दर्ज हैं। इनमें से सिर्फ 125 स्टूडेंट्स का ही अब तक वैरिफिकेशन हो सका है। फिलहाल 600 से अधिक स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन पेंडिंग है। शासकीय चंद्र विजय कॉलेज डिंडौरी, स्नातक कॉलेज शहपुरा, शासकीय कॉलेज करंजिया, गाड़ासरई, बजाग, समनापुर, अमरपुर, मेहंदवानी, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, मेकलसुता कॉलेज, शासकीय आईटीआई डिंडौरी, शहपुरा, अशासकीय आईटीआई डिंडौरी, अशासकीय भारत, जयभारती व मेकलसुता नर्सिंग इंस्टीट्यूट डिंडौरी, अशासकीय नर्मदा पैरामेडिकल ऑफ साइंसेस डिंडौरी, अशासकीय ज्ञानेश्वरी शिक्षा कॉलेज डिंडौरी, शासकीय अशासकीय डाइट डिंडौरी में सत्यापन कार्य में लापरवाही बरती गई है।
Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
EDU INFO | RN Classes दे रहा है यूपीएससी/आईएएस और एमपीपीएससी की निशुल्क तैयारी का सुनहरा अवसर, जॉइन करें 100% फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट
Image