CITY UPDATE | डिंडौरी के मां नर्मदा गंज निवासी युवा एडवोकेट पं. इंदीवर कटारे को विश्व हिंदू परिषद ने सौंपी जिले की कमान



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के मां नर्मदा गंज निवासी युवा एडवोकेट और समाजसेवी पं. इंदीवर कटारे को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जिले की कमान सौंपी है। वह जिले में संगठन की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का संचालन करेंगे। यह निर्णय विहिप के महाकोशल प्रान्त की बैठक में लिया गया है। बैठक में केंद्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों ने संगठन का विस्तार कर प्रांत व जिलास्तर पर नियुक्तियां की हैं। डिंडौरी के लिए विहिप के शीर्ष नेतृत्व ने एडवोकेट इंदीवर को योग्य पाया और जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की। बैठक में विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे, केंद्रीय गौरक्षा प्रमुख दिनेश उपाध्याय, क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी, प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, मंत्री ललित पारधी, गौरक्षा विभाग क्षेत्र संयोजक राजेश तिवारी, विभाग संगठन मंत्री अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहे। 

नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित और तैयार 

एडवोकेट इंदीवर ने डिंडौरीडॉटनेट से खास चर्चा में कहा कि वह बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्साहित और पूरी तरह तैयार हैं। उनका फोकस होगा कि जिले में विहिप के कार्यों को गति मिले। बता दें कि एडवोकेट इंदीवर कानूनी मसलों सहित सामाजिक गतिविधियों में भी खास रुचि रखते हैं। स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। एडवोकेट इंदीवर पूर्व में निधि समर्पण अभियान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नगर प्रमुख भी रह चुके हैं। साथ ही डिंडौरी अधिवक्ता संघ के यूथ विंग के अध्यक्ष भी हैं।
Comments
Popular posts
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image