- टीकाकरण केंद्रों में अधिकारी-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कोरोना वॉलेंटियर्स सहित जनता ने किया भरपूर सहयोग
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ का लक्ष्य 100% प्राप्त करने के उद्देश्य से सोमवार को टीकाकरण महाभियान के चौथे चरण का आयोजन किया गया। कलेक्टर रत्नाकर झा की अगुवाई में जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी भरपूर जोर लगाया। ADM अरुण विश्वकर्मा और जिला पंचायत CEO अंजू विश्वकर्मा ने शहपुरा ब्लॉक के पलकी केंद्र पहुंचकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। वहीं, SDM महेश मंडलोई और जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह ने मोबाइल वैक्सिनेशन टीम के साथ बजाग ब्लॉक के परसवाह में गली-गली और घर-घर जाकर लोगों को सेहत का टीका लगवाया। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सहित तमाम भाजपाइयों ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र पहुंचकर लोगों को प्रोत्साहित किया।
18 हज़ार के लक्ष्य की तुलना में 58% से अधिक हुआ टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके डोंगरे ने बताया कि आज देरशाम तक कुल 10594 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने 18 हज़ार डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा था। महाअभियान सुबह 09 बजे शुरू हुआ, जो देरशाम तक चला। ग्राम पलकी में 85 वर्षीय वृद्ध समहर सिंह ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर दूसरी डोज लगवाई और जिलेवासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। महाभियान में मोबाइल वैक्सीनेशन टीम ने वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने के 100% लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जान झोंक दी। वहीं, जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कोरोना वॉलेंटियर्स सहित जनता ने भी भरपूर सहयोग किया।